Virat Kohli and Team India sweats it out before 3rd ODI, The third and last match of the three-match ODI series between New Zealand and India will be played on 11 February at Bay Oval in Mount Maunganui.Team India and New Zealand teams have practiced fiercely before the third ODI. While Team India will come down to save the honor, New Zealand will come down with the intention of a clean sweep.
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उतरेगी तो उसकी पूरी कोशिश वाइटवॉश से बचने की होगी। करिश्माई कप्तान केन विलियमसन के चोट के कारण बाहर होने के बावजूद मेजबान ने टी-20 सीरीज में मिली शर्मनाक हार को भुलाकर पहले दो वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। जहां टीम इंडिया सम्मान बचाने उतरेगी वहीं न्यूजीलैंड क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।
#INDvsNZ #3rdODI #NewZealandTeamPractice